0
  ‘फैमिली ऑफ प्रेस’ के दसवें अंक का प्रकाशन मार्च, २०१८ में होगा। लगभग ३०० पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होनेवाले विविध भाषाओं के समाचार पत्र-पत्रिकाओं/समाचार चैनलों, सामाजिक संस्थाओं आदि के साथ-साथ उनमें कार्यरत लेखक-पत्रकारों/कवि-साहित्यकारों/स्वतंत्र पत्रकारों/प्रेस फोटोग्राफरों/कैमरामैनों/प्रेस संगठनों/फीचर एजेंसियों/पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व संपर्क सूत्र संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों आदि का संपूर्ण विवरण संपादक मोतीलाल नागर चौधरी के व्हाट्स ऐप नंबर ९७५७२००८३५ पर अथवा ईमेल-familyofpress2008@gmail.com पर जनवरी तक निश्चित रूप से भेज दें ताकि उसे ‘फैमिली ऑफ प्रेस’ के नए संस्करण में शामिल किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए ९९६९३९८६२० पर संपर्क किया जा सकता है।                          

Post a Comment

 
Top