सुरों के शेर सिंगर लॉयन, जिनका पहला इंग्लिश इंटरनेशनल म्यूज़िक वीडियो एलबम ‘कमऑन बेबी’ जल्द ही इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाला है। इसके लिए लॉयन ने अमेरिका को चुना है क्योंकि वही एक देश है जहाँ से कोई टैलेंट अपनी छाप पूरी दुनिया में छोड़ सकता है ।
भारत के इस लॉयन ने संगीत की दुनिया में अलग नाम करने की ठान रखी है जिसके लिए वह एक खास स्टाइल में विदेशी धरती पर परफॉर्म करने के लिए मेहनत कर रहा है । पिछले एक साल से ' कम ऑन बेबी ' इंग्लिश विडियो एलबम पर तैयारी चल रही है और अब जाकर फाइनल स्टेज पर पहुंचा है । आपको बता दें कि लॉयन बचपन से म्यूजिक का दीवाना है । उसे माइकल जैक्सन , बियॉन्से , जस्टिन बीबर जैसे इंटरनेशल सिंगर ने आकर्षित किया है और उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए हिंदुस्तानी प्रतिभा यानी स्वयं को इंटरनेशनल स्टार साबित करने के लिए खूब मेहनत कर रहा है ।
लॉयन का मानना है कि हमारे देश का युवा वर्ग अभी तक यहाँ की प्रतिभा को ठीक ढंग से नही पहचान पाया है इसीलिए मैं बाहर जाकर परफॉर्म करके युथ का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ ।
- संतोष साहू
Post a Comment