मुंबई। नेशनल अवार्ड विनर विनोद कापरी बहुत खुश हैं क्यूंकि उनकी
फिल्म पीहू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में सबसे पहले दिखाई जाएगी।
इस फिल्म में दो साल की बच्ची मायरा विश्वकर्मा मुख्य किरदार में है ।
मायरा विश्वकर्मा का जन्मदिन अँधेरी के एम आर पी लॉउन्ज में मनाया गया जहाँ
मीडिया और मेहमानों को पीहू फिल्म का प्रोमो भी दिखाया गया। पोलोनिक्स
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के प्रेजेंटर है जिसे
भागीरथी फिल्म्स और कृष्णम मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है । यह
फिल्म दुनिया की पहली फिल्म है जिसमे एक २ साल की बच्ची ने पूरी फिल्म में
मुख्य किरदार के साथ न्याय किया है ।
- संतोष साहू
Post a Comment