भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'गेम ऑफ़ अयोध्या ' को २७ जनवरी को बेन किया था ये कहकर की यह फिल्म प्रोवोकेटिव है । २९ सितम्बर को फिल्म सर्टिफिकेशन एपिलेट ट्रिब्यूनल ने रिटायर्ड चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन के अध्यक्षता में बिना किसी कट के इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र देने का सेंसर को आर्डर दिया है। ये फिल्म जहा ८ महीने तक FCAT और सेंसर के विवादों में घिरी रही , जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है।
FCAT के आर्डर के हिसाब से बताया गया है कि यह फिल्म एक हिन्दू - मुसलमान की प्रेम कहानी है । गेम ऑफ़ अयोध्या फिल्म में मुख्य भूमिका में मकरंद देशपांडे , अभय भार्गव ,अरुण बक्शी और सुनील सिंह नज़र आएंगे । सुनील सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सरोज एंटरटेनमेंट कंपनी ने किया है ।
- संतोष साहू
Post a Comment