ब्रायोसीस वेंचर प्राईवेट लिमीटेड एवं ड़ी.एन.एस मीडिया एवं फ़िल्म प्रोडक्सन के बैनर तले बन रही हॉरर,सस्पेंस हिन्दी फ़िल्म "द लास्ट नाईट" का मुहूरत शूट के साथ फ़िल्म का पहला सीन फिल्माया गया I फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक संजय शरण के द्वारा दिये गए पहले क्लैप के साथ शूटिंग शुरू हुई I
इस अवसर पर फ़िल्म निर्मात्री एस.एम. दास एवं एम.एम. दास भी उपस्थित रहीं और फ़िल्म निर्देशक संजय शरण सहित पूरे टीम को शुभकामनाये दिये I मुख्य कलाकारों में मुम्बई ग्लोबल अवार्ड से नवाजी कलाकारा शुमी मैती सहित सह कालाकारों में जीत सोनी,अभीषेक राय ,नमी मोदी ,गौतम
गुप्ता,पारूल मोदी,गोपाल दास (गोली), वैशाली,सूरज कोली,मुकेश नायक,मुकेश पूरन सिंह,लक्ष्मी श्रीवास्तव सहित फ़िल्म के मुख्य स्तंभ श्री बबन यादव जी उपस्थित थे I फ़िल्म निर्देशक संजय शरण ने बताया कि फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बिहार एवं झारखण्ड के खूबसूरत लोकेशनो में की जायेगी I फ़िल्म के सह निर्माता सूरज कोली,सुजाता दास एवं सपन मैती हैं डायलोग एवं स्थिर चित्रन अजित सिंह और डी ओ पी बाबू सिंह हैं ।
इस अवसर पर फ़िल्म निर्मात्री एस.एम. दास एवं एम.एम. दास भी उपस्थित रहीं और फ़िल्म निर्देशक संजय शरण सहित पूरे टीम को शुभकामनाये दिये I मुख्य कलाकारों में मुम्बई ग्लोबल अवार्ड से नवाजी कलाकारा शुमी मैती सहित सह कालाकारों में जीत सोनी,अभीषेक राय ,नमी मोदी ,गौतम
गुप्ता,पारूल मोदी,गोपाल दास (गोली), वैशाली,सूरज कोली,मुकेश नायक,मुकेश पूरन सिंह,लक्ष्मी श्रीवास्तव सहित फ़िल्म के मुख्य स्तंभ श्री बबन यादव जी उपस्थित थे I फ़िल्म निर्देशक संजय शरण ने बताया कि फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बिहार एवं झारखण्ड के खूबसूरत लोकेशनो में की जायेगी I फ़िल्म के सह निर्माता सूरज कोली,सुजाता दास एवं सपन मैती हैं डायलोग एवं स्थिर चित्रन अजित सिंह और डी ओ पी बाबू सिंह हैं ।
Post a Comment