मिशन पत्रकारिता अपना सकारात्मकता एवं उदारता का वचन निभाते हुए हर शनिवार सडकों पर रहने को मजबूर बेसहारा लोगों को भोजन वितरित करने का कार्य नियमित रूप से कर रही है। इस कार्य में भी अगर आप जैसे महानुभव हमसे जुडना चाहते है, तो आपसे अनुरोध है कि इन बेसहारा लोगों की मदद के लिए आप के घर में जो भी पुराने कपडे, खाने की वस्तुएं, घर की रद्दी आदी हमें दान में दे। ताकि इन सभी वस्तुओं से किसी की थोडी मदद हो सके। साथ ही जो आर्थिक मदद भी देना चाहते है उनका स्वागत है। संस्था की ओर से उन्हें सेक्शन ८० जी के तहत कर सहायता मिलेगी। हमसे संपर्वâ करने के लिए ०२२ २८३९८७१० पर हमसे संपर्क करे। धन्यवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment