मि.प.संवाददाता/ मुंबई
इंटरनेट की दुनिया में बढते साईबर अपराध को देखते हुए मिशन पत्रकारिता संस्था ने एक अहम कदम उठाया है। इस अपराध के शिकार होने से बचने के लिए संस्था ने सभी देशवासियों के लिए निशुल्क साईबर हैकिंग व अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया है। जिसमें हैकिंग के तरीके एवं इससे बचने के उपायों के संदर्भ में प्रोफेशनल एथिकल हैकर द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ९ और १० दिसंबर को मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व में जयकोच, लोटस कॉर्पोरेट पार्क में स्थित सोनाची ग्रुप कार्यालय में होगा।
ज्ञात हो कि इन दिनों इंटरनेट द्वारा बैंक अकाऊंट में चोरी, मोबाईल हैकिंग द्वारा ब्लैकमेलिंग, अश्लिल तसवीरें पोस्ट कर बदनाम करने की कोशिशें जैसी आदि आपराधिक घटनाओं के बारे में देखने सुनने को मिल रहा है। इसी पर शिकंजा कसने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर मिशन पत्रकारिता ने देशभर में इस निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन करने का यह बडा कदम उठाया है। यह प्रशिक्षण सभी वर्गो के लिए रहेगा। बशर्ते इसमें भाग लेने के लिए मिशन पत्रकारिता के रजिस्ट्रेशन पेज http://bit.ty/2Acqw0J पर क्लिक करके अपनी जानकारी दे अथवा मोबाईल क्र. ७५०६२१२४१४ / ०२२ २८३९८७१० पर सम्पर्क करे । सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं मुंबई पुलिस के सहयोग से आयोजित होने वाले इस ३ घंटे के प्रशिक्षण शिबिर में खास तौर पर यह सिखाया जाएगा कि किसी के मोबाईल या कम्प्युटर को किस तरिके से हैक किया जा सकता है, वहीं किसी को पता चले बगैर कैसे किसी का मोबाईल देख सकते है या उनकी प्राईवेट बाते सुन सकते है। इस सभी आपराधिक हरकतों का लाईव डेमो भी यहा बताया जाएगा। साथ ही इस सभी के शिकार होने से बचने के प्रभावी तरीके भी विशेषज्ञों द्वारा यहा बताएं जाएंगे। वहीं इसके फोरेंसिक प्रशिक्षण को सीखने से सीबीआई, सीआईडी, पुलिस व सरकार की किस प्रकार मदद की जा सकती है और इसे किस प्रकार कमाई का जरिया बनाया जा सकता है इसपर प्रकाश डाला जाएगा। अत: संस्था के पदाधिकारियों ने मुंबईकरों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस मिशन को सफल बनाने में संस्था का सहयोग दे।
Post a Comment