गुटबाजी की आग मे झुलसती कांग्रेस , भाजपा
गौरीगंज एंव जायस मे राहुल गांधी एंव स्मृति ईरानी की प्रतिषठा दांव पर
अमेठी जिला ही नही संसदीय क्षेत्र की पांचों विधान सभा सीटों पर कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पडा था विधान सभा चुनाव के लिहाज से तो भाजपाइयो के हौसले बुलंद है पर सात माह बाद भाजपा उस हालात मे नजर नही आ रही है कांग्रेस की तरह ही वह आंतरिक गुट बाजी से जूझ रही है निकाय चुनाव मे कांग्रेस ने नगर पंचायत मे उंमीदवार नही उतारे है नगर पालिका सीटो पर चुनाव लड रही है पर उसके सामने राहुल गांधी की साख बचाने का संकठ है क्योंकि यह राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है वही भाजपा लगातार ईरानी की अगुवाई मे अमेठी फतह के लिए संघर्षरत है यदि इसमे वह मात खाती है तो फिर इसे भाजपा के लिए उल्टी गिनती माना जायेगा कांग्रेस के सामने उससे भी बडा संकट है क्योकि लोक सभा चुनाव मे सपा की साइकिल के सहारे राहुल गांधी किसी तरह चुनाव जीत गये थे पर उसके बाद से कांग्रेस के हालत और खराब है इस बार तो अमेठी की हर निकाय सीट पर सपा और बसपा पूरी दमदारी से चुनाव मैदान मे है जो भाजपा कांग्रेस दोनो का गणित बिगाड सकते है वैसे चुनाव परिणाम तो अभी भविष्य गर्भ मे छिपा हैअमेठी जिले मे नगर निकाय की चार सीटे है गौरीगंज एंव जायस नगर पालिका तो अमेठी एंव मुसाफिरखाना नगर पंचायत की सीटे है गौरीगंज सीट दलित महिला के लिए आरक्षित है जब कि अंय तीनो सीटे सामांय है 22 नवंबर को वोट डाले जायेगे जिसमे गौरीगंज मे 21213,जायस मे 21293,अमेठी मे 11025,मुसाफिखाना मे 6016 यनि कुल 59547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे चुनाव की तैयारियों के संबंध मे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि मतदान के लिए 28 मतदान केंद्र एंव 72 बूथ बनाये गये है साथ ही धारा 144 लागू कर दी गयी है जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये है
पुलिस अधीक्षक के के गहलोत ने बताया कि बताया कि मतदान क्षेत्र मे 14 बैरियार बनाये गये है 300 पी ए सी के जवानों के साथ ही भारी तादात मे पुलिस, होमगार्ड एंव ग्राम चौकीदार भी तैनात किये जा रहे है
Post a Comment