0


चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत क्‍यों ना हो, लेकिन एक छोटा सा मुंहासा पूरे चेहरे की सुंदरता को तार-तार कर देता है। अक्‍सर किशोरावस्‍था में चेहरे पर गालों, चिन और नाक के आस-पास मुंहासे हो जाते हैं। और चेहरे की सफाई सही ढंग से ना करने के कारण मुंहासों में पस बन जाती हैं। इस समस्‍या से निजात दिलाने वाले घरेलू उपायों में आपने लौंग के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पस से भर मुंहासों को दूर करने के लिए लौंग का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है। अगर नहीं तो आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको बताते हैं। 
लौंग न केवल मुंहासों को दूर करता है, बल्कि इनके निशान को दूर करने में भी मदद करता है। लौंग में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण यह एक स्ट्रांग क्लींजर हैं। जो रोम-छिद्रों को साफ करता है, इंफेक्‍शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने है और इसे आगे फैलने से रोकता है। इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भी भरपूर होता है और इसमें पोटेशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन ए, सी से भरपूर होने के कारण मुंहासों को दूर करने के साथ रूप निखारने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।   

मुंहासों के लिए लौंग का फेस मास्‍क

लौंग का मास्क एक केमिकल पील की तरह काम करता है, यह मृत त्वचा को दूर करता है, दागों को हल्का करता है और त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाता है। इस मास्‍क में मौजूद सेब में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा की नमी को बनाये रखता है और त्वचा के रोमछिद्रों से नमी को निकलने नहीं देता। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो त्वचा को स्वस्थ और चमकीला बनाए रखते हैं। इसके अलावा शहद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो त्वचा में निखार लाता हैं। आइए जानें लौंग का फेस मास्‍क कैसे बनता है।

लौंग के फेस मास्‍क के लिए सामग्री

  • सेब - आधा सेब
  • ग्रीन टी - थोड़ी सी
  • लौंग का तेल - 4 बूंदे
  • शहद - थोड़ा सा
फेस पैक बनाने और लगाने की विधि
  • आधे सेब को छीलकर इसका पेस्‍ट बना लें।
  • इसके बाद 1 कप पानी में ग्रीन टी की पत्तियों को उबालें और ठंडा होने के लिए रख दें।  
  • अब 1 बाउल लेकर उसमें 1 चम्‍मच सेब का पेस्‍ट और 1 चम्‍मच ग्रीन टी मिलाये।
  • फिर इसमें चार बूंद लौंग का तेल और शहद मिला कर पेस्‍ट बना लें।
  • आपका मास्‍क तैयार है। अब मास्‍की की पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये।
  • इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। जब मास्‍क पूरी तरह से सूख जाये तो इसे हल्‍के-हल्‍के रगड़कर हटा दें।
  • फिर चेहरे को पानी से धोकर मॉइश्‍चराइजर लगा लें।
  • सप्‍ताह में एक बार इस पैक का उपयोग जरूर करें।
  • लेकिन इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्‍योंकि मास्क से हल्की सी जलन हो सकती है।

Post a Comment

 
Top