0


‘के आर आर एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म-'दीवाने हुए हम' की शूटिंग समाप्त हो चुकी है. निर्माता रीतलाल पंडित और रौशन कुमार राकेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  अब यह फ़िल्म बहुत जल्द ही प्रदर्शित कर दी जायेगी। कुमार सरोज के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म की शूटिंग बिहार और झारखण्ड के विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।इस भोजपुरी फ़िल्म में अंशु खान, सौरभ सुमन, सैज़ा शेख, उपासना, रजनीश रंजन, सावन सिंह, अंकुर तिवारी, महेंद्र सिंह, अशोक वर्मा इत्यादि जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे। कभी न रुकने वाले निर्देशक कुमार सरोज, इस फ़िल्म के पैकअप होते ही एक हिंदी तथा एक भोजपुरी फ़िल्म के प्री-प्रोडक्शन में जुट गए हैं जिसकी शूटिंग फ़रवरी में शुरू की जायेगी।
फ़िल्म के प्रोडक्शन मैनेजर विनोद सिंह, मनोज कुमार और कौशल कुमार हैं। इस फ़िल्म की कहानी तथा गाने कुमार सरोज ने लिखा है और इस फ़िल्म में देव म्यूज़िक का संगीत है।

Post a Comment

 
Top