बॉलीवुड बैचलर सुपरस्टार सलमान खान पर कितनी लड़कियां मरती हैं यह कहा नही जा सकता ।
लेकिन बॉलीवुड में ही कई नई हीरोइन सल्लू मिंया की दीवानी हैं । और सलमान भी नई अभिनेत्रियों को प्रमोट करने में पीछे नहीं रहते । जयपुर की रश्मि मिश्रा बचपन में जब से हम आपके हैं कौन फ़िल्म देखी तभी से सलमान खान की बड़ी प्रसंशक बन गयी और उनकी किसी फिल्मों को देखने से नही चुकी है ।
रश्मि मिश्रा का जन्म मुम्बई में ही हुआ लेकिन बाद में उनकी फैमिली जयपुर शिफ्ट हो गयी तो उनकी शिक्षा वहीं पूरी हुई । जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उन्होंने मॉडलिंग के साथ रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया । उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक तुम बिन स्टार प्रियांशु चटर्जी के साथ ' मज़ास ' में मिला । फिर साउथ से कई ऑफर मिले मगर कम्प्रोमाइज को नामंजूर कर फिल्मों को छोड़ दिया । रश्मि विविध भूमिकाओं को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल दो हिंदी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं । ' लिटिल बॉय ' फ़िल्म में एक आदर्श पत्नी के किरदार में हैं । यह फ़िल्म अरुणांचल प्रदेश के एक संघर्षशील युवा की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसे राजनीतिक षडयंत्र में जेल भिजवा दिया जाता है फिर उसकी पत्नी के अथक प्रयास से वह चुनाव लड़कर विजयी होता है और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है । रश्मि मिश्रा की अगली फिल्म ' नॉटी गैंग्स ' है जिसमें वह सीता और गीता सरीखी डबल रोल में नज़र आएंगी ।
-- संतोष साहू
Post a Comment