0

         
नवोदित अभिनेता पलाश सोनी पहली बार फ़िल्म ' भाँगोवर ' में बड़े कलाकारों के साथ काम करने पर बेहद उत्साहित हैं ।
फिल्म की सह निर्माता के रूप में  भूमि पेडनेकर  की माँ श्रीमती सुमित्रा हूडा पेडनेकर भी जुड़ी हुई हैं और बिग बॉस की प्रतिभागी सपना चौधरी भी पहली बार अभिनय करती नज़र आएगी ।
' जर्नी ऑफ भाँगोवर ' फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, और पंजाब में हुई  है ।
पलाश सोनी जिन्होंने फ़िल्म में रवि का किरदार निभाया है इनका कहना है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरा सपना सच हो गया हो। मैंने जर्नी ऑफ भाँगोवर में एक कलाकार को पूर्ण रूप से निभाया है , इसमें कॉमेडी , सस्पेंस और ड्रामा सब कुछ है जो पूरी तरह से पारिवारिक इंटरटेन्मेंट है ।
पलाश सोनी के रिश्तेदार उज्जैन, इंदौर, भोपाल, कोटा में रहते हैं और वह सभी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं । वह पूरे  खानदान में एक लड़का है जिसे अभिनय से लगाव है परिवार के बाकी सदस्य ज्वेलरी के बिजनेस में जमे हुए हैं ।
निर्देशक महेंद्र सिंह सनिवाल और कास्टिंग टीम ने पलाश को मौका दिया इसके लिए वह आभारी हैं ।
भाँगोवर में  बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार यशपाल शर्मा ने पुलिस , हेमन्त पांडे ने वार्डेन , जयदीप अहलवात ने डॉन का किरदार निभाया है । मीनाक्षी अय्यर फ़िल्म की सह निर्मात्री हैं ।

- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top