0


              ◼ जितेंद्र शर्मा/ मुंबई
युवाओ में नशे की बढ़ती लत को रोकने हेतु न्यू रोशनी सोशल ऑर्गनाइजेशन (एन.जी.ओ.) द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन मालाड पूर्व के पठानवाड़ी के हुमेरा पार्क रोड पर किया गया।जिसमें गणमान्य जनों के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
     मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. यूसुफ माचीसवाला,डॉ. अली गबरानी और झोन 12 के डीसीपी डॉ. विनय कुमार राठौड़ ,विधायक सुनील प्रभु, स्थानिया नगरसेवक विनोद मिश्रा,नगरसेवक मौसिन हैदर,कांग्रेस सचिव संदीप सिंह,महमूद भाई, कुरार के वरिस्ठ पुलिस निरक्षक उदय राजेशिर्के  विशेष रूप से उपस्थित थे।मौजूद अतिथियों ने नशा मुक्ति के विषय मे अपने-अपने विचार प्रकट कर लोगो को जागरूक किया।कार्यक्रम का आयोजन मुख्य ट्रस्टी व डायरेक्टर फारुख खान ने किया।फारुख खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था बीते 4 वर्षो से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम कर जनहित में कार्य कर रही है।संस्था द्वारा फ्री मेडिकल केम्प,सीनियर सिटीजन कार्ड,जरूरत मंद गरीबो को बुक वितरण,अनाज वितरण  आदि कार्यक्रम किये गए है।एमडीे नशे के आदि हो चुके युवाओ से भावनात्मक अपील करते हुए नशा छोड़ने का आव्हान किया और नशे की लत से पथ भ्रष्ट हो रहे युवाओ को देश हित मे कार्य करने की नसीहत दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी नाजिम खान,सलीम कुरेशी,सखिल खिलजी,जावेद वोरा,दीपक पाल,नवशाद बेग,महमूद कुरेशी ,सलीम लोधा आदि कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

 
Top