एफआरवी बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म 'मुंबई ड्रीम्स' का पोस्टर शनिवार, 9 दिसंबर, 2017 को अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में बड़े भव्य तरीके से रिलीज़ किया गया।इस अवसर पर फिल्म के निर्माता व गीतकार फ़ाएज़ अनवर ,अभिनेत्री रितिका गुलाटी, निर्देशक शिवोम यादव, अभिनेता हनी लांबा,राजन भान,अभिनेत्री निवेदिता चंदेल,नगमा खान,संगीतकार फरजान फ़ाएज़ और फिल्म यूनिट के अन्य लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और इसे एक यादगार शाम बना दिया।
इस फिल्म का निर्माण फ़ाएज़ अनवार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, राजन भान द्वारा किया गया है और इसे शिवम यादव द्वारा निर्देशित किया गया है।संगीतकार फरजान फ़ाएज़ ने फिल्म में संगीत दिया है।यह फिल्म फरवरी 2018 में रिलीज़ होगी।फिल्म के मुख्य कलाकार हनी लांबा, रितिका गुलाटी,राजन भान,निवेदिता चंदेल और प्रमोद माउथो , राजू मवानी, अहसान खान, आशिक खान, सलीम अहमद इत्यादि है। इस फिल्म के एडिटर मिराज अली है,गीतकार फ़ाएज़ अनवार है। इसमें स्क्रीनप्ले विकास कुमार विश्वकर्मा व शिवोम यादव का,कोरियोग्राफी सुजीत कुमार का है। इसके ई पी बुनियाद अहमद हैं और अतीत जयदेव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और नौशाद शेख फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर हैं।
- संतोष साहू
Post a Comment