0


 उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेन्मेंट और राज वर्मा एन्ड कंपनी के बैनर तले बनी  फिल्म  ‘सबरंग’ टाइगर जिंदा है के साथ 22 को पुरे भारत में रिलीज हो रही है , इस फिल्म के  निर्माता हैं  रमेश प्रसाद गुप्ता,  कैलाश साव और  ईश्वर गुप्ता. निर्देशक हैं  निरंजन भारती  और फिल्म का  संगीत राज वर्मा  का है ।फिल्म के जरिए यह मैसेज देने का प्रयास किया  गया है कि आप अपने देश में  रहकर ही  विश्वव्यापी पहचान कायम कर सकते हैं।इसके लिए आपको दूसरे देशों में भटकने की रूरत नहीं।
इस फिल्म में एकांश भारद्वाज और स्पेनिश गर्ल सोनिया अल्बिजुरी लिनारेस साथ नजर आयेगें  ‘ सबरंग’ की हीरोइन स्पेनिश गर्ल सोनिया रूपहले परदे पर लंबी पारी खेलने वाली हैं। अब तक हिंदी फिल्मों में विदेशी  बालाओं को कम  महत्व के रोल जरूर मिलते रहे हैं,पर अहम  किरदार या कहें कि फिल्म की हीरोइन बनने का  अवसर नहीं मिला।
इस फिल्म में कुछ तो ऐसा खास होगा कि फिल्म मेकर्स को हीरोइन के तौर पर विदेशी कन्या का चुनाव करना पड़ा। यह फिल्म  एकांश भारद्वाज और स्पेनिश गर्ल सोनिया लिनारेस के साथ निर्देशक निरंजन भारती और संगीतकार राज वर्मा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।
 
- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top