0

जाने माने सिंगर शबाब साबरी ने कॉमेडी हिंदी फ़िल्म राजू की बोली बन्दूक की गोली का महूरत रोमांटिक गीत अँधेरी के ऐ वी एम स्टूडियो में गाकर किया जहाँ फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के अलावा और भी मेहमान भी उपस्थित थे। फ़िल्म के निर्माता  स्पार्क मीडिया एंटरटेनमेंट के राजेंद्र और प्रीति गरच ,निर्देशक मनोज शर्मा,गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज हैं ।
 फिल्म की शूटिंग २०१८ के फरवरी में शुरू होगी। 

Post a Comment

 
Top