0

ट्रिपल तलाक के मुद्दे से जुडी भोजपुरी फिल्म- 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' २९ दिसंबर को मुंबई में और २६ जनवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होने जा रही है।
               राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी निर्माता द्वय भूपेंद्र विजय सिंह व् बबलू गुप्ता की धमाकेदार भोजपुरी फ़िल्म-'पाकिस्तान में जय श्रीराम' 29 दिसम्बर को मुम्बई में और 26 जनवरी2018 को बिहार और झारखण्ड में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को भी दिखाया गया है। यह फिल्म पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद युग पर तो अपना पक्ष रखेगी ही साथ ही ट्रिपल तलाक के मुद्दे को भी गंभीरता से उठायेगी । रमाकांत प्रसाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बॉस की मस्त मस्त गर्ल मोनालिसा और भोजपुरी फिल्मों के हीमैन विक्रांत सिंह की मुख्य भुमिका है।  फिल्म  का संगीत और संवाद भी तैयार किया है खुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने। फिल्म को कैमरे में कैद किया है राम के.सी. और इमरान ने। जबरदस्त मारधाड़ से भरी इस फिल्म के एक्शन को निर्देशित किया है हीरा यादव ने जबकि फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह । फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं संजय कोेरबे, ज्ञान सिंह और मोेना किट्टी। कथा पटकथा वीरू ठाकुर और सरोज पंडित ने तैयार किया है। विक्रांत सिंह राजपूत तथा मोेनालिसा के अलावा नेहा सिंह, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, धामावर्मा, बालगोविंद बंजारा, प्रेमप्रधान, उल्हास कुडवे और सोनिया मिश्रा का इस फ़िल्म में जलवा होगा ।
- संतोष साहू 

Post a Comment

 
Top