एक प्रेमी और प्रेमिका शादी में बहुत प्यार करते थे।
थोड़ी नोक झोक उनमें होती रहती थी। फिर प्यार से मान जाते थे वे। शादी के बाद तो उनमें हर छोटी-मोटी बात को लेकर नोक-झोक होती थी।
कई कई दिन तक उनमें बात चित बन्द रहती थी।
आज दोनो की सालगिरह थी। लेकिन लड़की ने जान बूझ कर नहीं बताया।
वो देखना चाहती थी की उसके पति को याद है की नहीं। पर आज पति सुबहही उठा और नहा धो कर जल्दी ही बाहर चला गया। बीवी रुआँसी हो गई।
थोड़ी देर बाद दरवाजे पर घण्टी बजी, वो दरवाजा खोली। देखा पति गुलदस्ते और उपहारो के साथ
एनिवर्सरि सरप्राईज लाया था। उसने उपहार ले कर पति को गले से लगा लिया फिर पति घर के अन्दर चला गया। तभी बीवी के मोबाईल पे पुलिस वाले का
कॉलआया की, उसके पति की लाश मिलि है। उसके पति का एक्सिडेंट हो चूका है। वो सोचने लगी की उसका पति अभी तो गिफ्ट देकरअन्दर ही गया है।
फिर उसे वो बात याद आ गई जो उसने सुना था कि मरने के बाद अन्तिम इच्छा पूरी करने के लिये इंसान की आत्मा एक बार आती है। वो दहाड़ मार के रोते हुये कमरे में गई। सच में उसका पति वहाँ पर नही था।
वो रोने लगी उसे अपने किये गये सारे नोक झोंक
याद आने लगे। वो चिल्लाने लगी प्लीज कमबैक,
प्लीज कमबैक। मैं कभी नहीं लड़ुँगी। तभी बाथरूम से उसका पति निकला और रोने का कारण पूछा। बीवी उसके सीने से लिपट गई और रोने लगी फिर सारी बात बताई। तब पति ने बताया की आज सुबह उसका
पर्स चोरी हो गया था।।।
ऐसे ही जिन्दगी में कई अहम रिश्ते और दोस्ती होते है,
जिनका महत्व हमें तब समझ आता है जब वो नहीं होते। प्यार बाँटिये...नफरत कहाँ तक ढ़ो पायेंगे।
रिश्तो की अहमियत को समझिये।।।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.