0

राष्ट्र चेतना जनजागृति यज्ञदत्त याग के साथ मना दत्त जयंती महोत्सव
 फिजूलखर्ची बचाकर सामजिक कार्य करने हेतु संकल्प लिया  

इंदौर, : परम पूज्य सदगुरु श्री भैय्यूजी महाराज के मार्गदर्शन में सूर्योदय आश्रम पर श्री दत्त जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया 
आज श्री दत्त जयंती के पावन अवसर पर प्रातः बजे श्री दत्त जन्मोत्सवदत्त यागश्री गुरु चरित्र परायण संपन्न हुआ तत्पश्चात  दोपहर 12 बजे से भव्य पालकी यात्रा गाजेबाजे के साथ आसपास के छेत्रों में निकाली गई इसके पश्चात पुस्तककैलेंडरसोव्हिनियर का विमोचन कार्यक्रम हुआजिसमें रोटी बैंककपड़ा बैंकशवदाह योजनासंविधान जागरणकम्बल वितरणवृक्षारोपण/ पितृपक्षसंस्था के स्कूलोंकुहू कन्याधन सुरक्षा योजना के प्रतिवेदन का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआजिसमे संस्था के सभी सम्माननीय सदस्यगण सम्मिलित हुए |तत्पश्चात बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन हुआजिसमे बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण किया 
श्री दत्त जयंती के अवसर पर सूर्योदय आश्रम पर प्रातः श्री दत्त चरण पादुका पूजनश्री गुरुदेव की गादी का पूजनअभिषेकदत्तात्रय स्त्रोतवज्रकवचदत्तात्रय सहस्त्रनामसूर्य यज्ञ आदि अनुष्ठान हुए जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय आश्रम पर उपस्थित हुए |  
शाम को आनंद मोहन माथुर सभागृह में संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सुमधुर संगीत का आनंद  लिया कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव श्री तुषार पाटिल ने किया और आभार माना |    

Post a Comment

 
Top