बॉलीवुड के भाई सल्लू अभिनीत टाइगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाड़ दिया है । अब सलमान के बर्थडे पर भारत नाम से नयी फिल्म की घोषणा हो चुकी है साथ ही उसका रिलीज डेट ईद 2019 फिक्स कर दिया गया है । ईद हमेशा सल्लू के लिए लकी साबित हुआ है ।
भारत के विधाता के रूप में टी सीरीज के भूषण कुमार और अतुल अग्निहोत्री होंगे । सलमान की फिल्में सफलता की गारंटी मानी जा रही है जिसका फायदा उनके करीबी जमकर उठा रहे हैं । सल्लू के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी बतौर हीरो फ़िल्मी पारी खेल चुके हैं । अतुल और सलमान वीरगति फिल्म में साथ नज़र आये थे । उसके बाद अतुल अग्निहोत्री ने सलमान को लेकर बॉडीगार्ड फिल्म का निर्माण किया था । अब भारत के निर्देशन का बागडोर हिटमेकर अली अब्बास ज़फर संभालेंगे । सलमान ने अली अब्बास के निर्देशन में सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया है । अली अब्बास ज़फर यशराज कैम्प से हैं लेकिन अबकी बार बाहर काम करने जा रहे हैं । सल्लू और अली की जोड़ी हैट्रिक पूरी करेगी इसमें कतई संदेह नहीं है क्योंकि साल के अंत में टाइगर ज़िंदा है फिल्म ने सलमान को बॉक्स ऑफिस का राजा जो बना दिया है ।
- संतोष साहू
Post a Comment