0

 सामाजिक कार्यों को पुरे समर्पित मन से करते हुए बिहार निवासी समाजसेवी मोहम्मद जहांगीर की ख्याति मुम्बई तक पहुँच गयी और उन्हें सम्मान देने के लिए एक सामाजिक संस्था ने मुम्बई आमंत्रित किया जहाँ T I I F A  अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया । मोहम्मद जहांगीर को बेहतर समाज सेवा कैटगरी के लिए अनेक समाजसेवकों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया । मोहम्मद जहांगीर बिहार के बेगुसराय जिले से ताल्लुक रखते है, खासकर अवार्ड के सिलसिले में मुम्बई बुलाया गया था जब उन्हें अवार्ड  मिला तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा,सबसे पहले  उन्होंने अपनी माँ को याद किया और अपना अवार्ड माँ को डेडिकेट किया उसी दौरान उनकी आँखे भी नम हो गई ।
 सम्मान समारोह अवसर पर अभिनेता अयाज खान , अली खान और योगेश लखानी भी मौजूद थे ।

 - संतोष साहू

Post a Comment

 
Top