मुंबई फेस्ट का आयोजन १९ से २१ जनवरी २०१८ को एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा में
मुंबई फेस्ट को आधिकारिक तौर पर हाल ही में लॉन्च किया गया था, जो आचार्य डॉ. लोकेश मुनी, स्वामी इंद्रदुयम्ना, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किकु शारदा और अंकित तिवारी की उपस्थिति में किया गया था। पतंजलि ने भी इस मेगा इवेंट के प्रचार के लिए हाथ मिलाया है। इस मेगा फेस्ट मुख्य आयोजक , विनोद हसल - अध्यक्ष, कृष्ण कुमार सिंह - उपाध्यक्ष, प्रणव जयराम - ट्रस्टी, अमरनाथ शारदा- प्रमोटर, हरजीत आनंद - ट्रेज़रर , अविनाश सिंह – प्रमोटर हैं । मुंबई फेस्ट एमएमआरडीए के ४ लाख वर्ग फुट क्षेत्र पर लगाया जाएगा।
संतोष साहू
Post a Comment