के सी एल खिलाड़ियों को मिला क्रिसमस गिफ्ट
कांदिवली पूर्व अकुर्ली रोड स्थित कल्पतरु टॉवर में क्रिसमस सेलिब्रेशन रखा गया इसी अवसर पर कल्पतरु क्रिकेट लीग के बाल खिलाड़ियों को अवार्ड देकर प्रोत्साहित भी किया गया ।
पिछले पांच साल से सोसायटी साल में सभी त्योहारो पर कार्यक्रम करती है जहाँ खेलकूद में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है ।
फेस्टिवल के मौके पर कल्पतरु टावर के सभी सदस्य ग्राउंड पर उपस्थित होकर आपसी एकता व भाईचारे का परिचय देने से नहीं चूकते हैं ।
- संतोष साहू
Post a Comment