0


 हाल ही में जुहू के एक स्टार होटल जुहू प्लाजा में एक नई फिल्म नंदी की घोषणा हुई इसके साथ ही फिल्म पत्रिका फिल्म टुडे के नए अंक का विमोचन बीते जमाने के मशहूर विलेन रंजीत और निर्माता पहलाज निहलानी के हाथों हुआ । इवेंट में फिल्म टुडे की की कवर गर्ल नई तारिका रश्मि मिश्रा गुलाबी रंग की पोशाक में बेहद आकर्षक लग रही थी और रंजीत ने उनकी जमकर तारीफ भी कर डाली । ये रंजीत वही विलेन हैं जिनके साथ किसी ज़माने में हीरोइन काम करने से घबराती थी । लेकिन रश्मि जब रंजीत से मिली तो उनके अदाकारी पर कायल होते हुए उन्हें बहुत सम्मान दी और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा भी जाहिर की ।

  एक्ट्रेस रश्मि मिश्रा की अब तक सिर्फ एक ही फिल्म मजास रिलीज हुई है फिर भी वह बॉलीवुड में खूब चर्चा में है ।

 मजास में उनके नायक तुम बिन फेम प्रियांशु चटर्जी थे और वह नायक प्रधान फिल्म थी फिर भी उनकी ख़ूबसूरती और अदाकारी का जादू दर्शकों पर चल गया था ।  रश्मि मिश्रा पिंक सिटी जयपुर से हैं और वहाँ इन्होंने रंगमंच में अभिनय करने के साथ कई ब्रांड के लिए फैशन शो में रैंप वॉक भी की हैं । फ़िलहाल रश्मि दो हिंदी फिल्में कर रही हैं और साउथ के भी कुछ प्रोजेक्ट में काम करने की सम्भावना बनी हुई है ।

-  संतोष साहू

Post a Comment

 
Top