ए आर एन इवेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता रमेश नय्यर,पवन कुमार और हरीश कुमार के द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म-'हल्फा मचाके गईल' की पहली झलक जारी कर दिया गया है। प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत 'हल्फा मचाके गईल' के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।इस फ़िल्म में नवोदित राघव नय्यर और शिप्रा गौड़ की जोड़ी सिने स्क्रीन पर धमाल मचाती नज़र आएगी। फिल्म के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे जिन्होने काफी खुबसुरती से प्रत्येक सीन को कैमरे में कैद किया है। कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी, संगीतकार अविनाश झा 'घुंघरू' और एडिटर जीतेन्द्र सिंह 'जीतू' हैं। दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खुबसुरत शिप्रा गौड़ के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकार -मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चर्तुवेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव आदि हैं। इस भोजपुरी फिल्म में दो स्पेशल गानों की शुटिंग बहुत जल्द की जायेगी जिसमें हिन्दी फिल्मों के कई बड़े सितारे भी नजर आयेंगे।
Post a Comment