' वो इंडिया का शेक्सपीयर ' का 19 जनवरी रिलीज डेट फाइनल
समस्त भारत के प्रमुख सिनेमाघरों में हिंदी फिल्म वो इंडिया का शेक्सपीयर ' 19 जनवरी को प्रदर्शन के लिए तैयार है ।
इस फिल्म के निर्माता जगदीश विश्वकर्मा और श्रीकांत विश्वकर्मा ,निर्देशक सुरेश मंडल , सह निर्माता डिग्लाल पंडित और उमेश यादव , संगीतकार सचिन पाठक , सिनेमाटोग्राफर सुमित के.सोनी , असोसियेट डायरेक्टर दर्शन रावल, आर्ट डाइरेक्टर संजय दास , प्रोडक्शन हेड बंधन पंडित , कोरियोग्राफर राज़ सैन , एडिटर जोय कुमार हैं ।
फिल्म में मुख्य भूमिका राज़ आर्यन और योगिता राजपूत ने निभाया है उनके साथ अन्य कलाकार मीना सिंग ,नागेश यादव , रजा मुराद , मैत्री रायजादा , दर्शन रावल भी हैं । फिल्म की कहानी दहेज प्रथा को रोकने के लिये दर्शायी गयी है । इसकी कहानी समाज को एक अच्छा संदेश देने वाली है ,' हर माता पिता को चाहिए कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति समाप्त हो और अपने बच्चों की खुशी के खातिर रूढ़िवादी परंपरा पर रोक लगानी चाहिए । एक ऐसा उचित फैसला लिया जाये जिससे कि समाज का उत्थान संभव हो । खैर इस फिल्म का संदेश कितना सार्थक साबित होगा यह तो देखने के बाद ही पता लगेगा ।
- संतोष साहू
Post a Comment