0


क्रिएटिव ऑय लिमिटेड द्वारा निर्मित सीरियल दिवाने अनजाने ज़ी के  बिग मैजिक चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे प्रसारित होता है। इस सीरियल के निर्माता धीरज कुमार ,ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं । नए साल के एपिसोड में कुछ मेहमानो को शो में आमंत्रित किया गया था।
पंजाब के जानेमाने एक्टर सिंगर नवराज हंस दो एपिसोड में मेहमान बनकर आये। नवराज ने बताया कि सीरियल में पहली बार काम करके बहुत मज़ा आया। सीरियल के मुख्य कलाकार  जय पाठक ,गौरव शर्मा ,जयश्री सोनी ,मंजू शर्मा ,गोपी भल्ला ,प्रीत कौर मदान और शुभी आहूजा हैं। सीरियल में नवराज ने कई गीत गाये हैं । 

( संतोष साहू )

Post a Comment

 
Top