0

भैयाजी जोशी , प्रवीण तोगड़िया ,साध्वी ऋतम्भरा , राज्यपाल राम नाईक , महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गीरी जी महाराज , राज्य मंत्री विद्या ठाकुर  के हाथो
बहुचर्चित  फिल्म ''भगवा '' के पोस्टर का अनावरण सम्पन्न हुआ ।  

विश्व हिन्दू परिषद कोंकण प्रान्त के अध्यक्ष देवकीनंदन जिंदल जी के ७५वें जन्मजयंती अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर गोरेगाँव के गांगुरनगर विष्णु ग्राउंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक माननीय  केशव बलिराम हेडगेवार पर रमेश मेहता की लिखी पुस्तक पर बनने जा रही बहुचर्चित हिंदी फिल्म ''भगवा '' के पोस्टर का अनावरण उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह भैयाजी जोशी , साध्वी ऋतम्भरा दीदी माँ , विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गीरी जी महाराज ,महाराष्ट्र राज्य की बाल व महिला विकास मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर  और देवकीनंदन जिंदल जी के हाथो किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शेट्टी , मंगल प्रसाद लोढ़ा , अतुल भातलकर , नगरसेवक दीपक ठाकुर ,संदीप पटेल , श्रीकला पिल्लै , दिलीप पटेल , अमित साटम तथा भाजपा के तमाम राजनेता पदाधिकारी उपस्थित थे , वही संगठन से जुड़े हजारो कार्यकर्ता व राष्टीय स्वमसेवक संघ के प्रमुख लोग भी मौजूद थे।  मंच संचालक वीरेंद्र जी याज्ञनिक , रामचंद्र रामुका जी के मार्गदर्शन में फिल्म ''भगवा '' का पोस्टर का अनावरण किया गया।   
एम्पल मिशन और शैन मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रमुख लोगो में अनिल मुरारका , मनीष मुरारका , अनीता संजय शर्मा , है। 
पटकथा संवाद और गीत संजय अमान ने लिखे है , संगीतकार राज इन्दर राज  है कैमरामैन बिमल चौहान है वही निर्देशन की जिम्मेदारी ए आर सरकार को दिया गया है।  फिल्म के सभी प्रमुख कलाकारों का चयन की प्रकिया चालू है।  इस फिल्म में संघ की प्रार्थना का संगीत रिकॉर्ड कर लिया गया है।  फिल्म की शूटिंग अगले माह में नागपुर और मुंबई के अलग अलग स्थानों पर की जाएगी।

Post a Comment

 
Top