फिल्म और टी वी जगत में नित नए प्रयोग होते रहते हैं यहाँ जितनी क्रिएटिविटी की जाये वह कम ही है । हर इंसान के पास सृजनशीलता की शक्ति होती है जिसे प्रस्तुत कर वह दुनिया में मिशाल कायम करता है ।
एक्टर विपुल रॉय के दिमाग में आया कि वह नन्हें बच्चों के सुन्दर फोटो को कैलेंडर में सजाकर सालभर घर और दफ्तरों में रख सकते हैं जिन्हें देखकर सभी आनंद के पल को अहसास करते रहेंगे ।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर मुन्ना सिंह और बिजनेसमैन सरभजीत के साथ मिलकर विपुल रॉय ने टी वी और फिल्मों के बाल कलाकारों की फोटो शूटकर इस साल का सुन्दर ' इंडियन किड्स कैलेंडर ' तैयार किया है जिसे मशहूर कलाकार कीकू शारदा ने पिछले दिनों द क्लब में लांच किया ।
इस अवसर पर सभी बाल कलाकार अपने पेरेंट्स के साथ उपस्थित हुए थे और उनके मनोरंजन के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन राजा और रैंचो ने कार्यक्रम पेश किया ।
कैलेंडर लांच कार्यक्रम में उपस्थित बाल कलाकार दिशिता सहगल , शिविका ऋषि , अदीबा हुसैन , नायशा खन्ना ने एयरलिफ्ट , हिंदी मीडियम , हिचकी जैसी हिदी फिल्मों के अलावा कई टी वी सीरियलों में काम किये हैं ।
- संतोष साहू
Post a Comment