कई बरस पहले कुंदन शाह ने जाने भी दो यारों फिल्म बनाई थी जिसे आज भी सिनेमप्रेमी याद करते हैं । उसमें नसीरुद्दीन शाह , रवि वासवानी , पंकज कपूर , सतीश शाह जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था ।
अब अभिनेता अक्षय आनंद ' जाने क्यूँ दें यारों ' लेकर आ रहे हैं । सामाजिक विषय के साथ हल्की फुल्की कॉमेडी वाली इस फिल्म को थियेटर किंग प्रस्तुत करेगी और ऋषि भाटिया एवं विशाल भाटिया फिल्म के निर्माता हैं । जाने क्यूँ दे यारों बॉक्स ऑफिस पर कुंदन शाह की फिल्म जैसी क्लासिक बनेगी यह फिल्म के प्रदर्शन पर पता चलेगा ।
इस फिल्म में रघु राजा अभिषेक शर्मा के साथ हॉट और ग्लॅमरस हीना पांचाल और अभिनेता कबीर बेदी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ।
21 जनवरी को रिलिज होने जा रही यह फ़िल्म मनोरंजन ही नही करेगी बल्कि देश की सरकार और आने वाली नई पीढ़ी को एक नई दिशा दिखाएगी।
इस मूवी को श्री लव सिंग डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं ।
फिल्म जाने क्यू दे यारों का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च पिछले दिनों अंधेरी के रहेजा क्लासिक यह बडे होटल मैं बडी शान से सम्पन्न हुआ । इस शानदार समारोह में फिल्मी जगत के बेहद मशहूर और चमकते सितारे नजर आये जिसमे अभिनेता कबीर बेदी देश की शान कॉमेडीयन सुनील पाल और बिग बॉस 7 के फायनलिस्ट संग्राम सिंग शामिल थे ।
-संतोष साहू
Post a Comment