0


  सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल के साइंस प्रदर्शनी में नेता और अभिनेता पहुंचे 

फादर थॉमसन किनी जो सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल के प्रिंसिपल हैं ,उन्होने साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें टीवी कलाकार अवनीत कौर ,अरिष्फा ख़ान ,भावेश बालचंदानी, एकता जैन ,श्री राजपूत , देव गिल, मास्टर अरहान ख़ान, बिशॉप अलवीन डिसिल्वा और मेयर विश्वनाथ महादेश्वर  को आमंत्रित किया। इस प्रदर्शनी में मुंबई के एच वार्ड के ७० स्कूल ने हिस्सा लिया था। भावेश बालचंदानी ने ख़ास इस मौके पर बच्चों के लिए परफॉर्म किया।  टेली चस्का और ट्रेवल लेजेंड के आदित्य कुमार और इमरान शेख ने सभी मेहमानों का खूब ख्याल रखा ।

Post a Comment

 
Top