सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी का आकस्मिक निधन मात्र 54 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया ।
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी ख़ुशी के साथ दुबई में अपने भांजे एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शरीक हुई थी जहाँ मध्य रात्रि करीब 1 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और वह परलोक सिधार गयीं ।
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था । उन्होंने 4 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार तमिल फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी । 1979 में रिलीज सोलहवाँ सावन श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म थी । उन्होंने हिंदी , तमिल , तेलुगु और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया है ।
श्रीदेवी ने अस्सी के दशक में अपने समय के सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ साथ नए नए अभिनेता के साथ अभिनय करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध की है ।
अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र , राजेश खन्ना , जितेंद्र , विनोद खन्ना , शत्रुघ्न सिन्हा , रजनीकांत , कमल हसन , मिथुन चक्रवर्ती , ऋषि कपूर , सन्नी देओल , जैकी श्रॉफ , अनिल कपूर , संजय दत्त , गोविंदा , कुणाल गोस्वामी , शाहरुख़ खान , सलमान खान और अक्षय कुमार की हिरोइन बनकर श्रीदेवी ने अपने चाहने वालों के दिल में अलग छाप छोड़ी है ।
श्रीदेवी की लोकप्रियता ऐसी थी कि वह फिल्म की हीरो ही होती थी । उनका चुलबुलापन , गंभीरता , डांस दर्शकों को खूब लुभाता था ।
श्रीदेवी की अभिनय के विविध रंग उनकी हिट फिल्में सदमा , चाँदनी , मि. इंडिया , कर्मा , हिम्मतवाला , नज़राना ,तोहफा , वक्त की आवाज़ , गुरु , चालबाज़ , नगीना , इंंक़लाब , आखिरी रास्ता , राम अवतार , लम्हे , जुदाई , लाडला , आर्मी , चंद्रमुखी , मॉम में देखने को मिलती है ।
श्रीदेवी और जीतेन्द्र की जोड़ी को दर्शको का भरपूर प्यार मिला था फिर मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म करने को दौरान दोनों में प्रेम हो गया और गुप्त विवाह कर साथ रहने लग गए थे ।
निर्माता बोनी कपूर की प्रोडक्शन में उनके छोटे भाई अनिल कपूर के साथ भी श्रीदेवी की जोड़ी जमी बाद में बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक़ देकर श्रीदेवी से विवाह कर लिया । बोनी और श्रीदेवी को दो बेटियां जहान्वी और ख़ुशी हुई ।
बड़ी बेटी जहान्वी कपूर मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक धड़क से अपनी फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने जा रही है ।
संतोष साहू
Post a Comment