ताजा खबरें

0

एल पी जी एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिन्दी फ़िल्म "लल्लूराम" के ट्रेलर की लॉन्चिंग अंधेरी स्थित फर्स्टलुक प्रीव्यू थिएटर में सम्पन्न हुआ। फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं डॉ प्रीतम कुमार लख्मी चंद, निर्माता हैं एंडी एन सैंडी फ़िल्म इंटरनेशनल एंड अकैडमी एवं निर्देशन अमोल द्विवेदी का है। इस अवसर पर फ़िल्म के सारे कलाकार, टेक्नीशियन उपस्थित थे।

फ़िल्म "लल्लूराम" के ट्रेलर से प्रदर्शित होता है की, फ़िल्म एक पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है, इसमें लव, हास्य एवम एक्शन का भरपूर मिश्रण है, गीत काफी मधुर हैं, खासकर होली गीत तो टॉप चार्टबस्टर है।

फ़िल्म के कलाकारों में नूतन लुका, रुचि तिवारी, भाग्यश्री चुबिसा, पायल सिंह, मुकेश भर, समर्थ चतुर्वेदी, अफ़ज़ल, उनिका रॉय के साथ दीपक शिर्के और एक खास भूमिका में मशहूर अभिनेता मोहन जोशी हैं। फ़िल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top