लिट-ओ-फेस्ट, मुंबई में साहित्य, कला, संगीत और संस्कृति के अनोखे मिश्रण में एक साथ लेकर आया है।
लिट-ओ-फेस्ट, 21 और 22 अप्रैल, 2018 को फिनिक्स मार्केट सिटी, कुर्ला में डबलिन स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा।
जय कुमार रावल, पर्यटन मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्ष ता करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (उदयपुर के राजकुमार) होंगे।
महोत्सव के संस्थापक - सौरभ दफ्तरी
महोत्सव निदेशक - स्मिता पारिख
यह अकेला ऐसा लिट्रेचर फेस्ट है जिसमें शिरकत करने वाले लोगों में बच्चे बुजुर्ग एवं युवा वर्ग सभी शामिल होंगे। हर उम्र के लोग इस फेस्ट से जुड़ रहे हैं तो यह एक अच्छी पहल है। अन्य शहरों में आयोजित होने वाले फेस्ट में भाग लेने के लिए लोगों को हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन मुंबई लिट ओ फेस्ट में एंट्री फ्री होगी जिससे हर तबके है व्यक्ति यहाँ पहुंच सकेंगे।
मुंबई की संस्कृति से भी हो सकेंगे रूबरू : बुक लवर्स के लिए तो इस फेस्ट में काफी कुछ नया होगा। मंझे हुए राइटर से सीखने को मिलेगा। नए राइटर के बुक क्लब को यहां और विस्तार दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा नए लेखकों को यहां देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि इस मंच से भारतीय भाषाओं की किताबें भी काफी संख्या में होंगी। ट्रांसलेशन की दिशा में अब काफी काम किया जा रहा है, दुनिया को भारतीय भाषा में लिखे जा रहे लिट्रेचर के बारे में जानने का मौका मिल रहा है।
श्रीमती अनीता नायर, ब्रिजेश सिंह विशेष आईजी साइबर अपराध, कृष्णा प्रकाश आईजी वीआईपी सुरक्षा, श्री हरिहरन, लेस्ली लुईस, सुश्री ज़ारा खान (सलमा आगा की बेटी) श्री शादाब फ़रीदी, श्री डेनियल ज़ुकोवस्की (अंतर्राष्ट्रीय लेखक), अक्षय हरिहरन श्री दुरोजोय दत्ता, श्री पंकज दुबे, श्री अश्विन सांघी, डॉ राधाकृष्णन पिल्लई, श्री मिकी मेहता, शैलेश लोढ़ा (अभिनेता, कवि) कर्नल ललित राय (वीर चक्र), श्री पंकज राजदान - सीईओ बिर्ला सन लाइफ इंश्योरेंस, करनीवीर मेहरा (अभिनेता) सलीम आरिफ इत्यादि प्रमुख नोट्स, पैनल चर्चा, प्रदर्शन, कार्यशालाओं, मास्टरक्लासेस आदि के लिए मंच पर शिरकत करेंगे।
Post a Comment