रोटरी संस्कार शिक्षा धाम दिव्यांग (मूक बधिर)विद्यालय में श्री पार्लेश्वर विनायक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था मुम्बई द्वारा शिक्षाविद विष्णुप्रसाद शर्मा की 25 वी पुण्यतिथि 11 अप्रैल प्रेरणा दिवस पर दिव्यांग प्रतिभा प्रियांशी तिवारी (5th)एवम अखिलेश यादव (5th)का सम्मान कर मनाया गया उन्हें इस अवसर पर स्मृति चिन्ह,नगद राशि प्रदान कर अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथिद्वय साहित्यकार श्री पवन तिवारी व फ़िल्म निर्देशक श्री अनिल शिम्पी ने श्री शर्मा के चित्र पर वंदन पूजन कर किया एवम बच्चों को अपना प्रेरणास्पद उदबोधन देकर किया । संस्थान की निदेशक डॉ कल्पना शर्मा एवम आकांक्षा शर्मा ने समस्त स्टाफ एवम अतिथियों का स्वागत किया। प्रेरणास्पद गीत पार्श्व गायक अनिल शर्मा ने प्रस्तुत किया,संस्थान की गतिविधियों एवम संचालन संकेत का विवरण प्राचार्या श्रीमती लता नायक व श्री सीताराम जी ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर विद्यालय के दो वरिष्ठ छात्र जो कराटे हेतु जापान से प्रशिक्षित हुए है उनका भी पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया जिसमें से एक छात्र शाद अली ने अपनी शानदार नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन एवम सदभावना गीत "तेरी है जमी तेरा आसमा" कु निष्ठा शर्मा ने प्रस्तुत किया, स्व.शर्मा जी के व्यक्तित्व के बारे में उद्बोधन एवम आभार प्रदर्शन संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथिद्वय साहित्यकार श्री पवन तिवारी व फ़िल्म निर्देशक श्री अनिल शिम्पी ने श्री शर्मा के चित्र पर वंदन पूजन कर किया एवम बच्चों को अपना प्रेरणास्पद उदबोधन देकर किया । संस्थान की निदेशक डॉ कल्पना शर्मा एवम आकांक्षा शर्मा ने समस्त स्टाफ एवम अतिथियों का स्वागत किया। प्रेरणास्पद गीत पार्श्व गायक अनिल शर्मा ने प्रस्तुत किया,संस्थान की गतिविधियों एवम संचालन संकेत का विवरण प्राचार्या श्रीमती लता नायक व श्री सीताराम जी ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर विद्यालय के दो वरिष्ठ छात्र जो कराटे हेतु जापान से प्रशिक्षित हुए है उनका भी पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया जिसमें से एक छात्र शाद अली ने अपनी शानदार नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन एवम सदभावना गीत "तेरी है जमी तेरा आसमा" कु निष्ठा शर्मा ने प्रस्तुत किया, स्व.शर्मा जी के व्यक्तित्व के बारे में उद्बोधन एवम आभार प्रदर्शन संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने किया।
Post a Comment