दादा साहेब फाल्के की १४९ वीं जयंती दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) गोरेगांव मुंबई में धूम धाम से मनाई गई । जहाँ पर दादा साहेब फाल्के के नाती चंद्रशेखर कुशालकर सहित कई फ़िल्मी हस्तियाँ मौजूद रहे । इस अवसर पर सिंगर तौफीक फाखरी की आवाज़ से सजा गजल अलबम ‘ऐसा लम्हा’ दादा साहेब फाल्के के नाती चंद्रशेखर कुशालकर, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जनरल सेक्रेटरी राजू अहिया और दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) के जनसम्पर्क अधिकारी मंगेश राउल के हाथों रिलीज़ हुआ । इस अवसर पर एक्ट्रेस सरिता विश्वकर्मा, अलबम के क्रिएटिव डायरेक्टर गाजी मोईन मौजूद थे । इस अलबम में दो ग़ज़लें हैं जिन्हें उमेश मिश्रा ने कम्पोज़ किया है जबकि विजन ट्युन्स ने रिलीज़ किया है. एक ग़ज़ल तौफीक फाखरी के पिता फाखिर जलाल्पुरी ने जबकि दूसरी ग़ज़ल तौफीक के बड़े भाई डॉ आफाक फाखरी ने लिखी है ।
फिल्मसिटी में इस मौके पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जनरल सेक्रेटरी राजू अहिया, wifpa अध्यक्ष और FMC के चेयरमैन, दादा साहेब फाल्के अकादमी के ट्रेजरर संग्राम शिर्के, रविन्द्र अरोड़ा (अध्यक्ष भारत सिने एंड टीवी रायटर्स एसोसिएशन एवं खजांची विफपा ), दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) के जनसम्पर्क अधिकारी मंगेश राउल, दिलीप दलवी ( वि फ पा के जॉइंट सेक्रेटरी), बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम झावर, हर्ष गुप्ता, अभिनेत्री समाज सेविका दलजीत कौर बेदी, अभिनेत्री शताक्षी गुप्ता, हीरो राजन कुमार जैसी शख्सियत ने दादा साहेब फाल्के की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
फिल्मसिटी में इस मौके पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जनरल सेक्रेटरी राजू अहिया, wifpa अध्यक्ष और FMC के चेयरमैन, दादा साहेब फाल्के अकादमी के ट्रेजरर संग्राम शिर्के, रविन्द्र अरोड़ा (अध्यक्ष भारत सिने एंड टीवी रायटर्स एसोसिएशन एवं खजांची विफपा ), दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) के जनसम्पर्क अधिकारी मंगेश राउल, दिलीप दलवी ( वि फ पा के जॉइंट सेक्रेटरी), बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम झावर, हर्ष गुप्ता, अभिनेत्री समाज सेविका दलजीत कौर बेदी, अभिनेत्री शताक्षी गुप्ता, हीरो राजन कुमार जैसी शख्सियत ने दादा साहेब फाल्के की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
Post a Comment