मुम्बई - सामाजिक संस्था शक्ति जनहित मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ( संजू ) ने हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और स्वास्थ्य पीड़ितों की सहायता हेतु आर्थिक मदद कर सच्चे समाजसेवक का परिचय दिया है । संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने गरीब स्कूली बच्चों को चेक प्रदान किया जिससे वे फीस भरकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें । इसके अलावा उन्होंने रहमदिली दिखाते हुए कैंसर पीड़ित सूरज मिश्रा को 25000 और मनोज पांडेय को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50000 की धनराशि चेक स्वरूप प्रदान किये । इस अवसर पर उनके साथ शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय महासचिव संजय सुरेन्द्र बहादूर सिंह , वार्ड क्रमांक 67 के अध्यक्ष सचिन पान्डेय , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता , विशेष सलाहकार राज शर्मा व चंद्रशेखर दुबे सहित सम्मानीय सदस्य नगेन्द्र मिश्र की भी उपस्थिति प्रमुख रही ।
बता दें कि नालासोपारा में संस्था की तरफ से फ्री ऐम्बुलेंस सेवा विगत एक वर्ष से अधिक समय से जारी है । यह संस्था समय समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिससे संस्था की यश और किर्ती चारों तरफ तेजी से फैलती जा रही है ।
संतोष साहू
Post a Comment