0

फिल्म दंगल से अपारशक्ति खुराना हर घर में जाना पहचाना नाम बन चूका है, फिल्म दंगल में उन्होंने एक हरयाणवी लड़के की भूमिका बहुत ही बेहतरीन की थी , जिसके लिए उन्हे खूब वाहवाही भी मिली , अब वे फिर से एक बार राजमा चावल में हरयाणवी किरदार में नजर आएंगे । 
बतौर एक मेथड एक्टर अपारशक्ति इस बात में विश्वास करते है कि , किरदार में पूरा एक्मग्न होना चाहिए। वे अपने किरदार में कोई भी कसर नहीं रखते , ऐसा ही देखने मिला दंगल के समय जब उन्होंने हरयाणवी सीखी और सही लहजा भी सीखा , अब उन्हें यह सब सीखा हुआ राजमा चावल के लिए बहुत काम आएगा, जिससे वे अपना किरदार ओर आसानी से निभा पाएंगे।  
इस फिल्म में वे भले ही वे हरयाणवी बने हो, पर यह किरदार फिल्म दंगल के किरदार से बिलकुल अलग है। 
अपारशक्ति खुराना कहते है " बतौर अभिनेता में यह मनाता हूँ कि हर किरादर अलग तरह से निभाना चाहिए फिर वह किरदार उसी जमीं से जुड़ा हो। दूसरी भाषा सीखना और दूसरा कल्चर अपनाना बहुत दिलचस्प है। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाने  का आनंद लेता हूं जो दर्शकों से संबंधित होते हैं। 

Post a Comment

 
Top