Friday, 9 November 2018

होटल मिलन की तारीख 16 नवम्बर पक्की





16 नवंबर को रिलीज़ हो रही होटल मिलन फ़िल्म की कहानी है उत्तर प्रदेश के कानपूर की जहाँ एक बेरोज़गार ब्राह्मण लड़का रहता है। उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है। 
मगर प्यार की वजह उसकी बेईज़्जती होती है जिसमें पुलिस ,गुंडे और नेता शामिल रहते हैं । इस अपमान की वजह से वह होटल मिलन खोलने का फैसला करता है जहाँ घंटे के हिसाब से रूम बुक किया जा सकता है। 
देखते ही देखते होटल मिलन शहर में चर्चा का विषय बन जाता है। और फिर उसे उसका प्यार वापस मिल जाता है। पर राजनीति से जुड़े लोग पुलिस के साथ मिलकर वैलेंटाइन्स डे के दिन होटल पर हमला कर देते हैं। बाद में लड़के का परिवार ,समाज और सिस्टम इसके ख़िलाफ़ हो जाता है। 
वह लड़का किस तरह सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ता है और प्यार करने वाले की मदद करता है। ये एक हल्की फुल्की कॉमेडी फ़िल्म है जिसमे एंटी रोमियो स्क़ॉड के बारे में दिखाया गया है। 
होटल मिलन में कुणाल रॉय कपूर , करिश्मा शर्मा , जयदीप अहलावत , राजेश शर्मा , ज़िशान क़ादरी , ज़ाकिर हुसैन , मालवी मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे ।
ए डी फिल्म्स के बैनर पर बनी होटल मिलन के निर्माता    हरेश पटेल , सह निर्माता रचित पटेल , कार्यकारी निर्माता मनोज चतुर्वेदी , लेखक निर्देशक विशाल मिश्रा 
संगीतकार हर्षित सक्सेना ,अमजद नदीम ,रुचित पटेल , 
गीतकार अमजद नदीम , कुमार ,देव नारायण हैं ।
होटल मिलन में शान,अमजद नदीम ,रुचित पटेल ,हर्षित सक्सेना की मधुर आवाज़ सुनाई देगी जिसका ऑडियो        ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज की गई है ।

No comments:

Post a Comment