ज़ारा , कबीर और बाकी कलाकारों के अभिनय के कमाल से मशहूर सीरियल निर्माता धीरज कुमार का इश्क़ सुभान अल्लाह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं ।
Post a Comment