बॉलीवुड में इन दिनों कुछ अलग स्टोरीज़ और कॉन्सेप्ट पर फ़िल्मे बनने लगी है। अब इसी कड़ी में एक फ़िल्म आ रही है"उमाकांत पांडेय ..पुरुष या....?" जिसका नाम भी बड़ा यूनिक हैऔर इससे जुड़े कुछ तथ्य भी अनोखे हैं।
अजीत कुमार के मुख्य अभिनय से सजी इस फ़िल्म का ट्रेलर जब मुम्बई में लांच किया गया तो यहां फ़िल्म की पुरी टीम मौजूद थी।
शेप एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और रिलिंग मीडिया के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में जहां अजीत कुमार उमाकांत पांडेय के टाइटल रोल में हैं वहीं बाकी कलाकारों में शिवांगी सिंह, मयंक जैन, श्रीकांत करंजगांवकर, सतनाम सिंह, नेहा, प्रमोद राठोड़, अमित गोयल, राजन कुमार, विकाश चतुर्वेदी और रिषि भूमि हैं।
इस फ़िल्म की अनोखी बात यह भी है कि इसमे डायरेक्टर के रूप में किसी एक आदमी का नाम नही है बल्कि रीलिंग मीडिया टीम को क्रेडिट दिया गया है। फ़िल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता अजीत कुमार का मानना है कि फ़िल्म सिर्फ एक शख्स नही बनाता बल्कि यह पूरी टीम का काम होता है, इसलिए हमने इसमे रीलिंग मीडिया टीम को क्रेडिट दिया है।
इस फ़िल्म की वन लाइन स्टोरी बहुत रोचक है। इलाहाबाद के रहनेवाले उमाकांत पांडेय नाम के एक नौजवान के दिल मे यह भ्रम पैदा हो जाता है कि वह सुहागरात पर फेल हो जाएगा। अब वह इस उलझन में है कि वह अपनी इस समस्या को किस से शेयर करे। माँ बाप या घरवालों से भी इस बारे में बात नही कर सकता, उसके दोस्त भी वैसे नही है। दरअसल यह फ़िल्म सेक्स और उससे सम्बंधित मामलों के बारे में समाज मे बात न करने के बारे में है।
बता दें कि 11 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म "उमाकांत पांडेय पुरुष या.." के निर्माता जयविन्द्र सिंह भाटीऔर अजीत कुमार हैं जबकि इसके सह निर्माता अनिल गुर्जर, गौरवभाटी और बलजीत कुमार हैं। फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर सौरव भाटी और लेखक दीपक हैं। फ़िल्म के संगीतकार सागर खत्री और गायक वास्तविक रॉय हैं।
Post a Comment