0

   नेशनल असोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड अंध व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था है । सन 1954 से यह संस्था दृष्टिबाधितों के हित और विकास में कार्य कर रही है और उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक है । यहाँ उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन और स्वंयरोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है ।

   गत रविवार नैब के महासचिव सत्य कुमार सिंह को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली विज्ञान भवन में सम्मानित किया । यह सम्मान विकलांग दिवस पर नैब इंडिया के रोजगार विभाग उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुआ है जिसकी जानकारी बनाजी नौरोजी अन्ध उद्योगगृह ( जोगेश्वरी , मुम्बई ) के मैनेजर  मयंक शेखर से प्राप्त हुई है ।

 - संतोष साहू

Post a Comment

 
Top