मुंबई के द व्यू में पिछले दिनों एक म्यूजिक एल्बम "क्या हो गया" को लॉन्च किया गया। इस एल्बम के रोमांटिक गीतों को मेघना गौंदर ने गाया है। इस एल्बम को सपना अवस्थी, श्रवण राठौड़ और मोंटी शर्मा जैसी हस्तियों ने लॉन्च किया।
मेघना के इस एल्बम को टी सीरीज ने रिलीज किया है। इसके संगीतकार प्रदीप पंडित, नवीन मनीष हैं। मेघना अपने इस एल्बम को लेकर बेहद उत्साहित है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गायकी के अपने जुनून को ज़ाहिर किया।
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ औनर के रूप में मौजूद सपना अवस्थी, श्रवण राठौड़ और मोंटी शर्मा ने मेघना कि आवाज़ की बेहद तारीफ की। उनकी आवाज़ में एक नयापन और एक अजीब सी खनक महसूस की गई। अपने एल्बम के लॉन्च पर मेघना ने अपनी आवाज़ में अपने कुछ गीतों को भी गाया उन्होंने कहा कि वह इस एल्बम के लॉन्च पर खुद को हैरत में महसूस कर रही है। इस मौके पर मेघना ने अपने पिता और अपने गुरु का भी ज़िक्र किया जिनके आशीर्वाद की वजह से वह इस मुकाम तक पहुंची। बता दें कि मेघना ने संगीत और गायकी की ट्रेनिंग शंकर महादेवन अकादमी से ली है।
Post a Comment