0




   स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर 12 व 13 जनवरी 2019 को होटल गिरिराज वाटिका बस्ती में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित " बस्ती युवा महोत्सव " का आयोजन किया गया ।
 इस अवसर पर नाट्य "बन्धन तोड़ो " का मंचन किया गया जो कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित है जिसका निर्देशन प्रशांत पाण्डेय, मंच व रूप सज्जा राजेश कोरील ने किया ।
 कलाकार - प्रशांत पाण्डेय, बालमुकुंद आकाश, भक्ति नरायण श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, सिम्मी भाटिया, संतोष श्रीवास्तव, समिति अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । महोत्सव में तीन सौ बच्चों ने प्रतिभागी बने।
उस अवसर पर आई जी बस्ती आशुतोष कुमार, संतोष सिंह, अंकुर वर्मा, डॉ नवीन श्रीवास्तव, डॉ विरेन्द्र त्रिपाठी, मनमोहन श्रीवास्तव, राम विनय पाण्डेय, अभिषेक  दामीनी व कामनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

 
Top