0
जायसवाल प्रीमियर लीग 24 फरवरी को अँधेरी में|


      मुंबई। अखिल मुम्बई जायसवाल युवा मंच द्वारा बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें संगठित करने के लिए जायसवाल प्रीमियर लीग -4 का आयोजन रविवार 24 फरवरी को होली फेमिली स्कूल ग्राउंड महाकाली रोड अँधेरी पूर्व में सुबह 7 बजे से किया गया है| क्रीडा मंत्री करुणेश श्यामलाल जायसवाल ने बताया JPL-4 में कुल 8 टीमें डोल्फिन सुपर स्टार, जायसवाल टाइगर, अंशुमन एंड कंपनी, एस जी 11, डोम्बिवली स्ट्राईकर, ठाणे लायंस, जे बी स्ट्राईकर, और एस वी एस एम् पैथन भाग ले रहें है| कार्यकारी अध्यक्ष धीरज छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि जायसवाल समाज के यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अंडर 19 में खेल रहे है| उनसे प्रेरित हो कर जायसवाल समाज के युवा इस टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ के भाग ले रहे है|  संरक्षक दिनेश श्यामलाल जायसवाल ने बताया कि इस मैच को देखने के लिए मुंबई एंव आस पास के क्षेत्रो से हजारो की संख्या में लोग आने वाले है, जिसके लिए सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता एंव रात के भोजन की व्यवस्था भी की गई है| उपाध्यक्ष राकेश हीरालाल जायसवाल ने बताया कि विजेता टीम को 51000/ रूपये नकद, क्रिकेट किट और स्पोर्ट शुज, उप विजेता को 31000/ रूपये नकद और स्पोर्ट शुज, तृतीय टीम को 11000/ रूपये नकद और क्रिकेट बैट, दिया जायगा| इसके अलावा सचिव अरविन्द मेवालाल जायसवाल ने जानकारी दी कि मेन ऑफ़ दि सीरिज खिलाड़ी को सुजुकी एक्सेस,  बेस्ट बैट्स मैंन, बेस्ट बोलर, बेस्ट फिल्डर को 2500/ रुपये एंव सभी मैचो में मैंन ऑफ़ दी मैच को 1100/ रुपये नकद पुरस्कार स्वरुप दिए जायेंगे| संरक्षक माताप्रसाद मेवालाल गुप्ता  ने जानकारी दी कि सभी 120 खिलाडियों को मैडल दिया जाएगा और  उनके बीच में लक्की ड्रा निकाला जायेगा जिसमे 3 स्मार्ट फोन और 10 क्रिकेट किट के साथ 10 स्पोर्ट शुज विजेताओं को दिए जायेंगे| मिडिया प्रभारी  शैलेष जायसवाल ने इस कार्यक्रम के लिए सभी दानदाताओ और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और जायसवाल कलवार परिवार के सदस्यों से अपील की, कि 24 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर युवा खिलाडियों का जोश बढाए| 


Post a Comment

 
Top