0






बंगला फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा मालोबिका एम जे बतौर गायिका एक अलबम ' किल करदा के जरिये बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही है ।
 मालोबिका छह बंगाली फिल्मों में अभिनय की है । उनके खाते में तीन म्यूजिक वीडियो भी दर्ज है जिससे वह सोशल मीडिया खूब देखी गई है ।
 कनिका कपूर और शाहिद मालया द्वारा गाये गाने पर बनी वीडियो में भी मलोबिका नज़र आ चुकी है ।
 अभिनय के बाद अब पहली बार वह ' किल करदा ' टाइटल सांग गाया है जिसे शब्बीर अहमद ने लिखा और राज आशु ने संगीत से सजाया है । इस गाने के वीडियो के लिए मालोबिका ने तीन दिन रिहर्सल किया है और इस वीडियो को जानेमाने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने निर्देशित किया है ।
मालोबिका ने बताया कि गणेश जी के साथ काम करने से पहले थोड़ी नर्वस थी लेकिन उनके प्रोत्साहन से मेरा आत्मविश्वास जागा और शूटिंग करते हुए बड़ा मज़ा आया ।
 वह बताती है कि सिंगिंग के लिए मैंने काफी रियाज़ की है , जब मैंने खुद महसूस किया कि अब गाने के लिए तैयार हूँ फिर जाकर रिकॉर्डिंग की ।

- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top