कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा के छोटे भाई योगेश वर्मा की शादी दीपिका संग दिल्ली के शुभम् गार्डन में संपन्न हुई ।
दीपिका के लहंगे को बोलीवुड के वीरता फ़ैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह ने डिजाइन किया और योगेश के इंडो वेस्टर्न को खालिद मलिक ने डिजाइन किया । शादी की बधाई देने मुम्बई बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स योगेश दीपिका की शादी में उपस्थित हुए जिनमे बॉलीवुड एक्टर दिनेश मेहता, अंकुर वर्मा, दिनेश गोयल, बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, रणवीर गहलोत , सलीम खान (सल्ली ),कन्नन मल्होत्रा, किशन मेहरा, अशोक मनवानी व मिसेज मनवानी, कवि ठाकुर, आसिफ मलिक थे ।
जो किसी कारण उपस्थित नहीं हो पाए उन्होंने योगेश दीपिका को वीडियो बाइट्स के जरिए शुभकामनाएं भेजी ।
Post a Comment