0




रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस बैनर पर निर्माता नीलकंठ रेग्मी , वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फ़िल्म शर्माजी की लग गई का संगीत लांच अँधेरी के द व्यू प्रीव्यू हाल में किया । फ़िल्म केमुख्य कलाकार कृष्णा अभिषेक , मुग्धा गोडसे, हेमंत पांडे और बृजेन्द्र काला हैं । लांच के अवसर पर सुनील पाल ,नृत्य निर्देशक लॉलीपॉप , मिताली प्रधान ,जितेन पुरोहित, गायक युवी ,पिंकी और ब्राईट के योगेश लखानी भी आये। प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म के सारे गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। 

Post a Comment

 
Top