0





रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी , वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फ़िल्म शर्माजी की लग गई का ट्रेलर और पोस्टर लांच अँधेरी द व्यू में किया जहाँ निर्देशक अनिल शर्मा , कश्मीरा शाह , विनय आनंद , सुनील पाल और मेहुल कुमार की उपस्थिति प्रमुख रही
  फ़िल्म के मुख्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ,मुग्धा गोडसे , हेमंत पाण्डे , हिमानी शिवपुरी और ब्रिजेन्द्र काला ने कार्यक्रम में शूटिंग के अनुभव साझा किए उनके अनुसार पूरी टीम ने मस्तीभरे माहौल में हंसते खेलते यह फ़िल्म बनी है। 
प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म के सारे गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं जिन्होंने अनिल शर्मा के साथ सहायक के रूप में फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी । फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी ।
इस फ़िल्म में ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता के रूप में जुड़े हैं। 

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top