0





मुम्बई : कृषि क्षेत्र में रोजगार के दरवाजे खोलने के लिए पिछले दिनों वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कफ परेड में एक दिवसीय दूसरा वर्ष एग्रीकल्चर ग्रोथ समिट 2019, की शुरुआत दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरिफ इब्राहिम शेख, तुषार माहेश्वरी, आशा ताई, भरत नौटियाल, दीपक पारेख थे ।
 इस दौरान तुषार माहेश्वरी ने कहा कि सम्मेलन के जरिए राज्य के किसान अन्य राज्यों और देशों में अपनायी गई सफल तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे। बाजार की मांग के अनुसार अपने उत्पाद तैयार करने के हुनर से परिचय कराने और अन्य किसानों के भी उन्नति का वाहक बनाना, यही इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही खेती हमारी संस्कृति और परंपरा है। तुषार माहेश्वरी ने बताया कि पिछले वर्षों के तुलना में इस वर्ष कृषि विकास दर 50% फीसदी बढ़ी है, यह श्रेय किसानों को जाता है, क्योकि किसान जागरूकता के कारण पैदावार 50% बढ़ी है, इसके लिए उन्होंने किसानों को बधाई दिया ।

Post a Comment

 
Top